आखिरकार DMF का मामला समाप्त, राजपत्र में हुआ प्रकाशित, कलेक्टर ही होंगे अध्यक्ष
Finally the DMF case ended, published in the gazette, the collector will be the chairman

रायपुर। एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. अब कलेक्टर ही DMF परिषद के अध्यक्ष होंगे. केंद्र के पत्र के बाद DMF परिषद (DMF Council) में संशोधन राजपत्र में प्रकाशित हो गया है कि कलेक्टर ही DMF परिषद के अध्यक्ष होंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे पहले प्रभारी मंत्रियों को DMF परिषद का अध्यक्ष बनाया था. इस आदेश को लेकर पिछले महीने 18 अगस्त को राज्य को केंद्र ने पत्र लिखकर कहा था कि प्रभारी मंत्रियों को DMF परिषद के अध्यक्ष पद से हटाएं, क्योंकि फंड के प्रमुख कलेक्टर ही होंगे.
प्रह्लाद जोशी के पत्र में इस मामले में तत्काल क्रियान्वयन के लिए भी कहा गया था. इस पत्र के बाद अब राज्य सरकार ने परिषद को लेकर संशोधन को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है.