#Social
आतंकवादियों को नहीं बख्शेंगे, घर में घुस कर मारेगी सेना

City. नगरी। भाजपा मंडल भड़वार के अध्यक्ष अनूप राणा की अध्यक्षता में लोगों ने नूरपुर शहर के चौगान बाजार में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के वीर जवानों को नमन किया। इस मौके पर नूरपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष राजेश काका, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल सूदन, पार्षद करनैल सिंह, प्रवेश कुमार सहित भाजपा नेता विशाल संजोत्रा, हीरा लाल , निखिल महाजन, अनिल प्रजापति व अंजलि शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष राजेश काका व मंडल अध्यक्ष अनूप राणा ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को संदेश दिया कि यह नया भारत है जो आतंक पर अब चुप नहीं बैठेगा बल्कि आतंकियों को घर मे घुस
कर मरेगा।
इस मौके पर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने आतंकियों पर सटीक प्रहार भी किया । उधर, नगरी में भी भाजपा, सामाजिक संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कई स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना तथा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय सेना के समर्थन तथा पाकिस्तान के विरोध में जम कर नारे बाजी की गई । इस मौके पर त्रिलोक कपूर ए नगरी कलूंड के प्रधान नरेंद्र भट्ट चचियां पंचायत के प्रधान जगतम्बा शर्मा ए रंजना भट्ट , अनूप शर्मा, साहिल नाग , अन्नू भोटिया, हाकम भारद्वाज , सुनील नाग , विनय शर्मा, सुरेश पठानिया आदि ने हिस्सा लिया।




