आदिवासियों संग मांदर लेकर जमकर थिरके सीएम भूपेश
विश्व आदिवासी दिवस पर आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जब आदिवासी ढोल और मांदर लेकर नृत्य कर रहे थे तो सीएम भूपेश बघेल भी खुद को रोक नहीं पाए और मांदर की थाप पर उन्होंने आदिवासियों के साथ जमकर नृत्य किया। हाथों में मांदर थामें सीएम का नृत्य देखकर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी भाइयों के हक के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान तो किया साथ ही आने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि आदिवासी पर राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के समस्त पारंपरिक त्योहारों पर अवकाश दिया जाएगा। भूपेश ने कहा कि अब तक आदिवासियों की आज तक जमीन छिनने का काम हुआ है। पहली बार हमारी सरकार ने आदिवासियों की जमीन लौटाने का काम किया। आदिवासियों के जीवन स्तर उठाने के लिए तेंदू पत्ता मानक बोरा की दर बढाई गई। हमारी सरकार ने तीन साल में कुपोषण दूर करने का लक्ष्य रखा है। 2 अक्टूबर से अकांक्षी जिलों में एनीमिया पीड़ितों को गुड़ और चना आदिवासियों को दिया जाएगा। जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया है।