#Social
उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में बैठक, 37 करोड़ की वस्तुएं बेचीं

Shimla. शिमला। हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की 244वीं बैठक मंगलवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में विपणन व्यापारिक गतिविधियों के अंतर्गत 37.03 करोड़ रुपए की विभिन्न वस्तुओं की अप्रत्याशित बिक्री दर्ज की गई, जोकि पिछले वर्ष की बिक्री 20.51 करोड़ की तुलना में 180 प्रतिशत अधिक है, जिससे बोर्ड को लगभग 3.71 करोड़ की आय हुई। बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 में सरकारी विभागों उपक्रमों की उनकी मांग अनुसार विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 7000 से अधिक वस्तुओं के रेट, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी खुली निविदा प्रक्रिया द्वारा निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंर्तगत वर्ष 2024-25 में 117 प्रतिशत वित्तीय लक्ष्य व 80 प्रतिशत भौतिक लक्ष्य की प्राप्ति की, जोकि इस योजना को प्रदेश में कार्यान्वित करने वाली तीनों एजेंसियों में सबसे
अधिक है।
इस योजना के अंतर्गत बोर्ड द्वारा 281 लाभार्थियों को सूक्ष्म इकाइयां स्थापित करने के लिए 1127.70 लाख रुपए अनुदान राशि वितरित की गई, जिससे लगभग 2000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। निदेशक मंडल द्वारा बोर्ड को अपनी संपतियों जैसे भवन परिसर का यथोचित उपयोग करने के अंर्तगत मंडी स्थित खाली भूमि को कार पार्किंग के लिए किराए पर दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की जिससे बोर्ड को आय प्राप्त हो और आत्मनिर्भर बन सके। निदेशक मंडल द्वारा बोर्ड के ऊन पिंजाई केंद्रों के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को उनके घरद्वार पर प्रदान की जा रही ऊन पिंजाई की सुविधा की भी सराहना की। निदेशक मंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश आदी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा पर उद्योग मंत्री एवं अध्यक्ष खादी बोर्ड द्वारा लक्ष्यों की अधिक की प्राप्ति पर बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों की सराहना करते हुए बधाई दी और इन गतिविधियों को इसी प्रकार सुचारू रूप से चलाने व जनता तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक मंडल की इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी नजीम व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।



