कोरोना अब आय़ा ढलान पर, इस प्रदेश ने भी 18 जिलों से लाॅक डाऊन हटाने की घोषणा की
Corona has now come downhill, this state also announced to remove the lockdown from 18 districts
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, आज उद्धव सरकार ने राज्य की 36 जिलों में से 18 जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हटाने की घोषणा कर दी है.
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फ़ीसदी से कम हो गई है, वहां पर पूरी तरीके से अनलॉक कर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां को हटाने का फैसला लिया गया है. रेस्टोरेंट्स, मॉल, गार्डन, थिएटर, फिल्मों की शूटिंग यह सभी चीजों को इजाजत दे दी गई है.
जिन जिलों में अनलॉक किया गया है, उनमें औरंगाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चनादरपूर, धुले, गोंदिया, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नाशिक, परभणी, ठाणे, वर्धा, वासीम और यवतमाल शामिल है. हर शुक्रवार को कलेक्टर अपने-अपने जिलों का रिव्यू भी करेंगे.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 15,169 नए मामले आए थे. महाराष्ट्र में अब तक 57,76,184 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 96,751 लोगों की जान गई है. राज्य में मंगलवार को 14,123 मामलों की पुष्टि हुई थी