#Social
गोल्डेन शाईन एवार्ड में Actress स्नेहा उल्लाल ने शशिकला को किया सम्मानित

Kushinagarराजापाकड़ /कुशीनगर: गोल्डेन शाईन एवार्ड शो 2025 में माड्लूक ब्यूटी पार्लर तमकुहीराज की ओनर, मेकअप आर्टिस्ट शशिकला को सौन्दर्य प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है। हिन्दी, तमिल, कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शशिकला कुशवाहा को ब्यूटीशियन एवार्ड से सम्मानित किया।
रायल रेजीडेंसी होटल गोरखपुर में आयोजित गोल्डेन शाईन एवार्ड 2025 में महिला सशक्तिकरण का आकर्षण रहा। इसमें महिलाओं ने सौन्दर्यकला की बारीकियों को भी सीखा। अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल के साथ महिलाओं ने रैम्प पर सौन्दर्य एवं फैशन का जलवा बिखेरा। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को फैशन शो एवार्ड, ब्यूटीशिएन एवार्ड, मेकअप आर्टिस्ट एवार्ड, बेस्ट एजुकेशन एवार्ड आदि से सम्मानित किया गया। शशिकला ने कहा कि मशहूर अदाकारा स्नेहा उल्लाल के हाथों सम्मानित होकर मैं काफी आनंदित व गौरवान्वित हूं।




