छत्तीसगढ़ में कई स्थानों में नहीं खुले स्कूल, कोरोना संक्रमण के चलते कई ब्लाक के स्कूलों में ताले

Schools not open in many places in Chhattisgarh, due to corona infection, locks in schools in many blocks

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं. प्रदेश के 146 विकासखंडों में से 113 ब्लाकों में स्कूल खोल दिए गए हैं. जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग तक पहुंच गई है, लेकिन ताजुब्ब की बात यह है कि राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले से अब तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस जिले में कितने स्कूल खुले और कितने स्कूल बंद हैं।

जानकारी के अनुसार 146 विकासखंडों में से 113 विकासखंडों में स्कूल खुल गए हैं. यानी कुल 36 हजार 683 स्कूल खुलने की जानकारी मिली है. प्राथमिकी स्तर पर 6.25 प्रतिशत स्कूल नहीं खुले है. उच्च प्राथमिक स्तर पर 6.9 प्रतिशत स्कूल नहीं खुले है. हाई हायर सेकेंडरी स्तर पर 4.84% स्कूल नहींं खुले है.

इसके अलावा 1014 यानी 2.76% स्कूल पालकों की असहमति से अभी भी बंद हैं. जबकि 1215 यानी 3.31% स्कूल कोरोना की वजह से नहीं खुले हैं. वहीं रायपुर और दुर्ग जिले से अभी तक स्कूल खुलने और बंद होने की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं भेजी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button