छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेअसर लेकिन प्रदेश के इस जिले में बढ़ाया गया लाॅक डाऊन

Corona ineffective in Chhattisgarh but extended lockdown in this district of the state

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन अभी भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। ऐसे में अनलॉक हो रहे छत्तीसगढ़ के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कल से प्रदेश के कई जिलों लॉकडाउन खत्म हो रहा है, तो कई जिलों में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। कांकेर और रायगढ़ में लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, वहीं जांजगीर में लॉकडाउन को खत्म कर लिया गया है। हालांकि इन सभी जिलों में शर्तों के साथ ही व्यापारिक गतिविधियां संचालित होगी।

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर भीम सिंह ने 5 जून के रात 12 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस लॉकडाउन में व्यापारिक गतिविधियों के साथ कुछ अन्य रियायत भी दी गयी है। निजी निर्माण कार्य में शर्तों के साथ अनुमति होगी। वहीं निर्माण सामिग्री सहित तिरपाल और प्लास्टिक सीट से संबंधित दुकानों के संचालन की अनुमति सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button