#Social

दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में छाए मिनर्वा के होनहार


Ghumarwin. घुमारवीं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल के होनहारों का दबदबा रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के तीन छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस खुशी के मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मेरिट सूची में आने वाले बच्चे सिविल सर्विसेज व चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने सभी बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पर्णिका शर्मा ने बोर्ड मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पर्णिका ने 700 में से 694 अंक प्राप्त किये हैं। नित्या प्रत्यक्षा राजे ने मेरिट सूची में छठा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं रुद्रांश व्यास ने 700 में से 688 अंक हासिल कर प्रदेश भर में नौंवा स्थान हासिल

किया हैं।

इसके अलावा मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं में शिक्षा ग्रहण करने वाली जिला बिलासपुर के अमरपुर गांव की नित्या प्रत्यक्षा राजे ने मोर्ड मेरिट सूची में छठा स्थान हासिल किया है। नित्या प्रत्यक्षा राजे के पिता राजेश कुमार व माता नीतू शिक्षक हैं। उसका सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व अपनी बड़ी बहन को दिया है। वहीं, मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रुद्रांश व्यास का सपना कार्डियोलोजिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना है। रुद्रांश पपरोला जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं। रुद्रांश के पिता अभिषेक व्यास पीएनबी बैंक में एजीएम के पद कार्यरत हैं। माता मधु पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button