नक्सल-पुलिस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, गृहमंत्री ने दी बधाई
रायपुर. अबूझमाड़ के धुरबेड़ा के जंगलों में आज तड़के से चल रही पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। अभी तक ती जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों के घायल होने की सूचना है वहीं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस सफलता पर जवानों को बधाई दी है।
डीआईजी नक्सल आपरेशन पी सुंदरराज के मुताबिक आज तड़के पुलिस को नारायणपुर के धुरबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों के सक्रिय होने तथा एबुंश लगाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरेबंदी की तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में कई नक्सली मारे गए तथा कुछ घायल हो गए। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने लगे। सर्चिंग के दौरान अभी तक पुलिस को नक्सलियों के 6 शव बरामद हुए हैं। नक्सलियों की फायरिंग में डीआरजी के 2 जवानों के घायल होने की सूचना है जिन्हें हैलीकाप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी है।