न्यूड काल, नेताजी के मोबाइल में लड़की के अश्लील काॅल और फोटो
Nude calls, porn calls and photos of girl in Netaji's mobile

प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक ने पुलिस में न्यूड काल कर ब्लैकमेल करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक के मुताबिक उनके एक करीबी को ऐसे एक मामले में काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था इसलिए उन्होंने सबूत जुटाने के लिए उस नंबरका उपयोग किया जिससे उन्हें भी न्यूड काल आने लगे।
नेता जी के मुताबिक उनके कार्यकर्ता को काफी दिनों से ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिसके बाद दिए गए नंबर को ट्रेस करने और सबूत जुटाने के लिए पहले उन्होंने फोन किया. इसके बाद उनके मोबाइल पर न्यूड वीडियो कॉल आया.
लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी चालाकी से अपना चेहरा उस वीडियो कॉल में नहीं दिखाया, जिसके बाद उन्हें कई अश्लील चैट आएं और चेहरा दिखाने के लिए भी उन्हें कहा गया. इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने रायपुर एसएसपी से की है और इससे जुड़े साक्ष्य उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराएं है.