पद्मश्री तीजन बाई पर बनेगी बॉलीवुड में फिल्म, विद्या बालन निभाएगी उनका किरदार
तीजन बाई का रोल बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी और उनके नाना का किरदार महानायक अमिताभ बच्चन निभाने वाले हैं
पद्मश्री और पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की जीवन पर जल्द ही फिल्म बनाई जानेवाली है। मिली जानकारी के मुताबिक तीजन बाई का रोल बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी और उनके नाना का किरदार महानायक अमिताभ बच्चन निभाने वाले हैं। जल्द ही तीजन बाई से मिलने और छत्तीसगढ़ी भाषा सीखने बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही राजधानी आने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म बनने के बाद वह छत्तीसगढ़ की पहली प्रसिद्ध किरदार होंगी, जिन पर बालीवुड में हिंदी फिल्म बनने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसरों ने पद्यमश्री तीजन बाई के साथ कॉन्टैक्ट से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और उनकी सहमति भी ले ली है। कहा जा रहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च से यह फिल्म शुरू भी हो सकती है।
पद्यमश्री तीजन बाई ने मीडिया को बताया कि फिल्म बनाने के संबंध में फिल्म कंपनी से पूरी बातचीत हो गई है और सारी लिखा पढ़ी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्हें बताया गया था कि उनकी जीवनी के बारे में जानकारी लेने और छत्तीसगढ़ी सीखने उनके पास अभिनेत्री विद्या बालन आने वाली हैं।