#Social
प्रदेश सरकार का सुशासन चहुंओर प्रतिबिंबित हो रहा: सांसद नाग

North Bastar Kanker. उत्तर बस्तर कांकेर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज जिले के दूरस्थ विकासखंड दुर्गुकोंदल की संवेदनशील ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विभिन्न ग्रामों के आवेदक अपने आवेदनों के समाधान से अवगत होने पहुंचे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन तिहार आयोजित कर रही है जो वास्तव में सुशासन को प्रतिबिंबित कर रहा है।
नाग ने आगे कहा कि यह प्रशासन से संवाद और समाधान का तिहार है जिसका लाभ ग्रामीणों को जरूर लेना चाहिए, जहां जिला स्तर के अधिकारी प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से विचार और निराकरण कर रहा है। कभी इस क्षेत्र के गांवों का विकास से दूर-दूर तक सरोकार नहीं था, वहीं आज उच्च स्तर के पुल-पुलिया, सड़क, जलाशय आदि के निर्माण से वनवासियों को बड़ी राहत मिली है। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों को अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराने का आव्हान भी किया। शिविर में उपस्थित कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्तमान में आवास प्लस प्लस अंतर्गत चल रहे सर्वे में पुराने और नए सभी आवेदनों को शामिल किया गया है ताकि सभी पात्र लोगों को योजना के दायरे में लाकर लाभान्वित किया जा सके।
इसी प्रकार आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 साल की आयु से अधिक सभी वृद्धजनों को पंजीयन कराने और 05 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त करने की अपील की। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों में उल्लेखित समस्याओं और मांगों का हरसंभव समाधान करने की बात कही। जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने समाधान शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद नाग और कलेक्टर क्षीरसागर ने 08 ग्रामीणों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया, साथ ही कृषि विभाग की ओर से 09 कृषकों को मिनी बीज किट निःशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सांसद ने उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के उपाय करने, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर स्थापित करने व जल का अपव्यय रोककर बचत करने का संकल्प दिलाया। शिविर में जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।




