बस्तर – दूल्हा एक दुल्हन दो, धूमधाम से हुई बस्तर में अनोखी शादी, दो दुल्हन ने अपनाया एक पति
छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अनोखा विवाह समारोह देखने को नजर आया। यहां के टिकरालोंहगा निवासी चंदू मौर्य को करंजी निवासी हसीना बघेल और एरंडवाल की रहने वाली सुंदरी कश्यप से प्यार हो गया था। फिर क्या था दोनों लड़कियों से प्यार को परवान चढ़ाते देर नहीं लगी। चंदू एक साथ दोनों के साथ प्या करता था। जिसके बाद सुंदरी गर्भवती हो गई। सुंदरी को यह भी मालूम था कि चंदू का हसीना से भी चक्करचल रहा है और हसीना को भी पता था कि चंदू सुंदरी के साथ रिलेशनशिप में है।
मामले में सुंदरी की गर्भवती होने की जानकारी तीनों के परिवार के लोगों को जब पता चली तो गर्भवती सुंदरी के परिजनों ने चंदू पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने दोनों लड़कियों से शादी करने की बात कही। फिर क्या था तीनों परिवार के लोग राजी भी हो गए और टिकरालोहंगा में ही शादी का आयोजन किया गया। वैसे शादी को लेकर दो दुल्हन और दूल्हे के की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई।