#Social
बृजमोहन अग्रवाल बने FCI समिति के अध्यक्ष, विधायक भावना बोहरा ने दी बधाई

Raipur. रायपुर। रायपुर लोकसभा से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम (FCI) की छत्तीसगढ़ राज्य परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें प्रदेश भर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। विधायक भावना बोहरा ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री अग्रवाल को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे राज्य में खाद्य वितरण प्रणाली और भंडारण व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में नया आयाम मिलेगा। विधायक बोहरा ने कहा, “आपकी नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता और जनता के प्रति समर्पण को देखते हुए यह पद आपको सौंपा गया है।




