#Social
ब्लड डोनेशन कैंप में 62 यूनिट जुटाया ब्लड

Paonta Sahib. पांवटा साहिब। विधायक सुखराम चौधरी के 62वें जन्मदिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में भी भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने रक्तदान कर महादान का कार्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक पांवटा सुखराम चौधरी ने किया। कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी व मंडल पांवटा के अध्यक्ष हतिंद्र, सुखविंदर सिंह, रोहित चौधरी, राहुल चौधरी, शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान, निर्मल कौर, राहुल चौधरी, पवन चौधरी, सुभाष चौधरी, तरनजीत गिल, रणवीर सिंह, सुरजीत, जसपाल आदि ने विधायक पांवटा सुखराम चौधरी को जन्मदिवस पर
बधाई दी।
इस दौरान पांवटा बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओ ने सुखराम चौधरी को बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान चरणजीत सिंह चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें सभी युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी समय में बीजेपी पांवटा द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सुखराम चौधरी को जन्मदिवस की बधाई भी दी। वहीं विधायक पांवटा सुखराम चौधरी ने सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी। जब वह राजनीति में आए थे तो हिमाचल में सडक़ों की कमी, पानी की दिक्कत थी, लेकिन अब हिमाचल बदल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से देश में बीजेपी की सरकार है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश की जनता के लिए कई योजनाओं को शुरू किया जिसका लाभ हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं।




