भाजपा नेत्री के बिगड़े बोल, कहा – थूक देंगे तो बह जाएगी भूपेश कैबिनेट, सीएम ने दिया जवाब – आसमान पर थूकने से अपने ही चेहरे पर ही गिरेगा

Bad words of BJP leader, said - if we spit then Bhupesh cabinet will be swept away, CM replied - Spitting on the sky will fall on its own face

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने बस्तर में तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया था. बस्तर में चल रही बीजेपी की चिंतन शिविर आज खत्म हो गई है. बैठक में 2023 चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक विवादित टिप्पणी की है, जिससे कांग्रेस के नेता बिफर पड़े हैं. डी पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.

डी पुरंदेश्वरी ने की विवादित टिप्पणी

डी पुरंदेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भाजपा के जितने कार्यकर्ता हैं, अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे तो कांग्रेस का मंत्रिमंडल उस थूक में बह जाएगा, आने वाले चुनाव में कांग्रेस को आप उखाड़ सकते हैं’. इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.

सीएम भूपेश बघेल ने पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल पर कहा कि इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दें, मुझे उम्मीद नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद डी पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह हम लोगों के साथ थीं, अर्जुन सिंह के साथ राज्यमंत्री थी तब तो ठीक-ठाक थी. भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद उनकी यह स्थिति हो गई है. यदि आसमान पर थूकोगे तो खुद के चेहरे पर ही गिरता है. लगता है तीन दिन के चिंतन के बाद उनके दिमाग से यही निकला है.

बता दें कि इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बीजेपी संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार के साथ नौकरशाहों पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पेमेंट सीट पर कलेक्टर और एसपी आ रहे हैं. कलेक्टर से लेकर पंचायत सचिव तक भ्रष्टाचार में शामिल हैं. ऐसे लोगों की अभी से लिस्ट बनाना शुरू कर दें. ढाई साल बाद हमारी सरकार आएगी, तब इन सभी की क्लास लगेगी.

छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता इस शिविर में हिस्सा नहीं ले सके. बस्तर में बीजेपी के चिंतन शिविर में इन चेहरों की गैरमौजूदगी कई सवालों को जन्म दे रही है, क्योंकि बीजेपी मिशन 2023 को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर रही है. यहां कई बड़े नेताओं का जमावड़ा है. इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत सभी सांसद-विधायक मौजूद हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button