मां की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भावुक ट्वीट, “आपका स्थान हमेशा के लिए खाली”
Chief Minister Bhupesh Baghel's emotional tweet on mother's death anniversary, "Your place is empty forever"

रायपुर,8 जुलाई 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माँ विंध्येश्वरी बघेल की पुण्यतिथि पर माँ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भावुक ट्वीट किया है।
CM भूपेश बघेल ने लिखा है-
“माँ आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व पंचतत्व में विलीन हुई थी.. अब सिर्फ़ यादें हैं..उनका स्थान हमेशा के लिए ख़ाली है”
विदित हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता का देहावसान उपचार के दौरान हुआ था.. लोगों ने तब हर मंदिर पहुँच कर माँ के लिए प्रार्थना करते भावुक बेटे को देखा था।