#Social

मुख्यमंत्री रामानुजनगर पटना के समाधान शिविर मे हुए शामिल


Surajpur. सूरजपुर। जनपद पंचायत रामानुजनगर, ग्राम पंचायत पटना के समाधान शिविर में प्रदेश के मुख्या मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविर में क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों—आमगांव, पटना, साल्ही, जगरनाथपुर, राजापुर, सागरपुर, सेन्दुरी, कोट, गोपीपुर, चन्दरपुर, तेलसरा, रामपुर, परशुरामपुर, पम्पापुर और सोनपुर को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया था। सुशासन तिहार के दौरान इन ग्राम पंचायतो से कुल 2720 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2698 आवेदनों का समाधान किया गया। केवल 22 आवेदन शेष रह गए हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार, कुल आवेदनों का 99% निराकरण कर प्रशासन ने प्रभावी और संवेदनशील शासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाधान शिविर की इस पहल से क्षेत्रीय नागरिकों को शासन की योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ मिला।
विभागवार आवेदन और उनके निराकरण की स्थिति इस प्रकार रही
आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के सभी12 आवेदन निराकृत, उद्यानिकी विभाग के सभी 04 आवेदन, ऊर्जा विभाग के 90 आवेदन निराकृत 03 लंबित, कृषि विभाग: 21 आवेदननिराकृत, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग 02 आवेदन निराकृत, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 450 आवेदन निराकृत, खेल और युवक कल्याण विभाग 01 आवेदन निराकृत, गृह विभाग 01 आवेदन निराकृत01 लंबित, जल संसाधन विभाग: 01 आवेदन निराकृत,

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग: 1210 आवेदन निराकृत, परिवहन विभाग 05 आवेदननिराकृत 02 लंबित, पशुपालन विभाग 54 आवेदन निराकृत, मछलीपालन विभाग 02 आवेदन निराकृत, महिला एवं बाल विकास विभाग 389 आवेदन निराकृत, 04 लंबित, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग 161 आवेदन निराकृत, 02लंबित, लोक निर्माण विभाग 06 आवेदन निराकृत 02 लंबित, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 195 आवेदन निराकृत, 01 लंबित, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग 13 आवेदन निराकृत, 03 लंबित, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 53 आवेदन निराकृत, वाणिज्य और उद्योग विभाग 02 आवेदन निराकृत, वाणिज्यिक कर विभाग 01 लंबित, सार्वजनिक उपक्रम विभाग 01 लंबित, स्कूल शिक्षा विभाग 26 आवेदन निराकृत 06 लंबित।

इसके साथ ही सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री के द्वारा पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया।जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा पटना के चार हितग्राहियों को जाल का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा पटना के 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत हितग्राहियों कविता, सुरेश, बसंती, इंद्र कुंवर को खुशियों की चाबी दी गई। एनआरएलएम द्वारा पम्पापुर और सोनपुर के हितग्राही को पशु शेड और सोनपुर के 2 हितग्राही को बकरी शेड का दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पटना के 9 हितग्राही लाभान्वित हुए। पेंशन योजना अंतर्गत पटना के 2 हितग्राही, आमगांव के 2 हितग्राही लाभान्वित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button