मौत का तूफान लेकर आया मई का महीना, कोरोना से सर्वाधिक मौतों का रिकार्ड बना इसी माह में

The month of May brought the storm of death, the record of maximum deaths from Corona was made in this month

देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक मई का महीना सबसे खतरनाक साबित हुआ है. नए मामलों और मौत दोनों मामलों में मई ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. राहत की बात यह है कि मई महीने के आखिरी दिन नए केस घटकर 1.3 लाख पर आ गए जो कि पिछले 54 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 9 अप्रैल को 1.5 लाख नए कोरोना के मरीज दर्ज किए गए थे. वहीं मौत की बात करें तो सोमवार को इसकी संख्या भी घटकर 2500 के नीचे पहुंच गए जो कि 22 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

वहीं मई महीने की बात करें तो सिर्फ इस एक महीने में कोरोना के 90.3 लाख नए केस दर्ज किए गए. मई के आखिर के कुछ दिनों में राहत जरूर मिली लेकिन फिर भी अप्रैल के मुकाबले यह 30% ज्यादा है. अप्रैल के महीने में कुल 69.4 लाख नए केस सामने आए थे.

मौत के आंकड़ों की बात करें तो मई का महीना भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. मई महीने में कोरोना से करीब एक लाख बीस हजार लोगों क मौत हुई जो अप्रैल के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा है. अप्रैल में कोरोना से सिर्फ 48,768 जानें ही गयीं थीं. इसके साथ ही अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो मौत का यह आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है. कई शहरों में श्मशान और कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुए अंतिम संस्कारों और मौत के सरकारी आंकड़े में काफी अंतर देखने को मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button