ये क्या कह दिया राखी सावंत ने..अपना तो सब कुछ बड़ा है..देखें वीडियो
What did Rakhi Sawant say...i have everything big..see video

अपने बोल्ड अंदाज को लेकर मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) का फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपनी जुबां पर लगाम नहीं लगा पाई.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो (Video) देखने के बाद फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो में राखी पहले कुछ अटपटा बोल जाती हैं और फिर उसे कवर अप करती रहती हैं।
सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए राखी सावंत (Rakhi Sawant) के वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी कॉफी शॉप (Coffee Shop) के बाहर कॉफी पीती हैं. तभी एक छोटी बच्ची आती है और राखी से उनके साथ डांस करने के लिए कहती है. राखी बच्ची के साथ दो स्टेप करती हैं और बच्ची चली जाती है. कॉफी पीने के बाद राखी अपनी कार की ओर चल पड़ती हैं. तभी एक शख्स बोलता है कि कितना बड़ा दिल है आपका.Rakhi Sawant इस बात के जवाब में बोलती हैं, ‘अपना सबकुछ ही बड़ा है.’ वहां खड़े लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इस पर सफाई देते हुए राखी कहती हैं, ‘अरे दिल, कलेजा, फेफड़ा की बात कर रही हूं. तुम लोग को कुछ और लगता है क्या?’ नीचे देंखे Video