#Social
रंग बरसे, खुशबू महके, गूंजे हर द्वार बधाई: मंत्री नेताम

Raipur. रायपुर। विधानसभा परिसर में होली की धूम! विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रीगणों एवं समस्त विधायक साथियों संग एकता, समरसता और उल्लास के त्यौहार रंग उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। रंगों की यह बयार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सौहार्द और भाईचारे को और प्रगाढ़ करे। आप सभी को हर्ष, उमंग और आनंद से भरे पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं।