#Social
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Lakhisarai, लखीसराय। महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वाधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उच्च विद्यालय हलसी में किया गया। सर्वप्रथम छात्राओं के द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर रैली निकाला गया। बाद में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के बंदना पांडेय,महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, महिला डॉ सैयदा प्रवीण, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता,प्रधानाध्यापक रामानुज सिंह , जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित छात्राओं के समूह के द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के बंदना पांडेय ने उपस्थित सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे पूरे विश्व के लोग आज इस विषय पर खुल कर बात कर रहे हैं। इसलिए किसी भी छात्रा को संकोच नहीं करना चाहिए और माहवारी जैसे विषय पर खुल कर बात रखने की अपील की।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि माहवारी का एक पूरा चक्र 28 दिनों का होता है इसलिए 28 मई को प्रत्येक वर्ष इस दिवस का आयोजन किया जाता है। सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने का भी सलाह दिया गया ताकि आगे जाकर वो भी अधिकारी, पदाधिकारी एवं देश के अच्छे नागरिक बनें।21 वर्ष से पहले शादी नहीं करने का सलाह भी दिया गया। बाल विवाह रोकथाम हेतु उन्होंने सभी छात्राओं से अपील की कि यदि किसी भी बालिका का बाल विवाह होता है तो इसका विरोध करें पूरा प्रशासन तंत्र आपके साथ है। इस कुरीति को जड़ से हटाने में अपनी भी भलाई है और समाज व देश का भी। बाल विवाह मामले में पूरे प्रदेश में अपना जिला पहले स्थान पर है जो चिंता का विषय है।यदि कोई असामाजिक तत्व छेड़खानी या परेशान करता है या प्रलोभन देता है तो तुरंत अपने माता पिता को जानकारी दें। महिला डॉ सैयदा प्रवीण ने बताया कि माहवारी प्रत्येक किशोरी को किशोरावस्था से प्रारंभ होता है जो सामान्यत: 2 से 7 दोनों तक रहती है। कुछ लड़कियों में यह 3 से 5 दिन तक भी रहता है।माहवारी के समय थकान ,सिरदर्द, घबराहट , चिड़चिड़ापन,उल्टी, कब्ज या फिर दस्त जैसे समस्याएं भी होता है। जिससे बिल्कुल भी न घबराएं और न ही नजअंदाज करें। उचित खानपान व स्वच्छता का ख्याल रखें एवं आयरन की गोली लें। ज्यादा रक्तस्राव होने पर या 7 दिनों से अधिक समय तक या एक महीने में एक से ज्यादा बार होने पर या फिर नियमित रूप से मासिक नहीं होने पर डॉ से जरूर सलाह लें। मासिक के समय कपड़े न लेकर सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने के लिए बताया गया।
मासिक के समय दबाव वाले आसान नहीं करने का सलाह दिया गया। बालासन, सेतुबंधासन जैसे योग करने को बताया गया। हरे पत्तेदार साग सब्जी व फल खाने को सलाह दिया गया। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।अल्पावास गृह, पुनर्वास योजना, पालनाघर, कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दिया गया। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति योजना अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जिला हब फॉर एम्पावरमेंट वीमेन के बारे में जानकारी दिया गया। मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित योजना डिस्ट्रिक हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के बारे में जानकारी दिया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजना को महिला व किशोरी तक पहुंच को आसान बनाना है एवं दस्तावेजीकरण में सहायता प्रदान करने में मदद करती है। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हलसी कुमारी मुक्ता, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, वार्डन सह शिक्षिका अनुप्रिया कुमारी ,शिक्षिका वंदना कुमारी,श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी ,एएनएम सपना कुमारी छात्रा शिवानी, कुमकुम, निशा, रौशनी, राधिका, मुस्कान, रूपम सहित सैकड़ों छात्रा मौजूद रही।अंत में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के बंदना पांडेय के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ दिलाया गया। साथ ही सेनेटरी नेपकिन का वितरण सभी छात्राओं के बीच किया गया।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास निगम के सभी पदाधिकारी व कर्मीयों का हृदय से धन्यवाद देता हुए कहा कि आपने पूरे जिला में हमारे विद्यालय को इस कार्यक्रम के लिए चयनित किया इसके लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से आपसभी को धन्यवाद देता हूं।
मौके पर माहवारी स्वच्छता से संबंधित लघु वीडियो खिलती कलियां भी दिखाया गया।



