#Social
शिक्षामंत्री ने विभाग को मई में प्रस्ताव लाने के दिए निर्देश

Shimla. शिमला। स्कूल युक्तिकरण पर अब प्रदेश सरकार बदलाव करने जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि 2024 की लिस्ट के अनुसार स्कूलों में युक्तिकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया था, लेकिन इसमें कुछ खामियां सामने आई थीं। इसके चलते अब इस साल जो युक्तिकरण होगा, उसमें इस तरह की खामियां दोबारा न आएं, इस बात का ख्याल रखा जाएगा। मई के पहले सप्ताह में विभाग को युक्तिकरण का नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किए
गए हैं।
इसमें यह देखा जाएगा कि जिन स्कूलों में सरप्लस स्टाफ है, वहां पर शिक्षक यदि अपनी इच्छा से दूसरे स्कूलों में शिफ्ट होना चाहते हैं, तो ये बातें भी इस प्रस्ताव में शामिल होंगी। अभी स्कूलों में युक्तिकरण की जो नियम बनाए गए थे, उनके तहत कुछ जिलों में ऐसी स्थिति भी सामने आई, जहां पर रिटायरमेंटएज के नजदीक पहुंचे शिक्षकों को दूरदराज क्षेत्र में भेज दिया गया। कुछ शिक्षक ऐसे भी थे, जिनकी युक्तिकरण के चलते ट्रांसफर दूर हो गई थी और उनकी घरेलू परेशानियों थीं या वे दिव्यांग थे। विभाग को इन आवेदनों पर बाद में गौर करना पड़ा। ऐसे में दोबारा ऐसी स्थिति इस साल पैदा न हो, इसके लिए शिक्षा मंत्री ने विभाग को नए सिरे से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है।




