#Social

सड़क में केज व्हील पहिया के साथ ट्रैक्टर चलाने पर प्रतिबंध


Sarangarh Bilaigarh. सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सरिया नगर पंचायत के सभागृह में सरपंच, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित स पुलिस के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच, पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में मुनादी करके जन सामान्य में 15 दिन तक आम जनता को जानकारी प्रदान करें कि, कृषि का काम जैसे ही चालू होता है वैसे ही सड़कों में केज व्हील पहिया का उपयोग ट्रैक्टर में किया जाता है और सड़क में परिवहन करने पर सड़क खराब होता है। सड़क निर्माण बड़ी लंबी प्रक्रिया से पूर्ण होता है।
इसलिए सड़क का देखरेख करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कहा कि 15 दिन की समझाइश के बाद केज व्हील पहिया वाले ट्रैक्टर पर सख्त चालानी कार्रवाई करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने सरपंच को कहा कि राज्य सरकार भवन, स्कूल और कार्यालय निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी के रूप में पंचायत में सरपंच को दिया जाता है। सभी सरपंच ध्यान दें जिस तरीके से वह अपने घर का निर्माण जितना अच्छा करते हैं। उसी तरीके से वह कार्यालय भवन आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निर्माण करें। स्कूल आंगनबाड़ी में जो बच्चे पढ़ते हैं वह हमारे ही हैं इसलिए सभी ध्यान दें और अच्छा भवन का निर्माण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन एसडीएम प्रखर चंद्राकर तहसीलदार कोमल साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button