सदन में महिला सांसदों के साथ धक्कामुक्की का मुद्दा गरमाया,मुख्यमंत्री भी बैठे कार्यकर्ताओं के साथ मौन धरने पर

The issue of scuffle with women MPs in the house heated up, Chief Minister also on silent dharna with sitting workers

रायपुर: बीते दिनो राज्यसभा में कांग्रेस की महिला सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। वहीं, इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल गांधी चौक स्थित गांधी मूर्ति के नीचे बैठकर मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सीएम बघेल के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

वहीं, सीएम भूपेश बघेल के मौन धरने को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा है कि दुर्व्यवहार हुआ या नहीं, यह तो सदन के अंदर की बात है। इसका निर्णय तो सांसद नहीं करेगी, उसका निर्णय संसद करेगी। ऐसे मामले में सीएम का इस तरह का धरना देना असंवैधानिक है, उन्हें इस पर विचार करना चाहिए। कांग्रेस के दिल्ली में नेता बैठे हैं।वे सदन की कमेटी से जांच कराने की मांग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button