#Social
सहजल बेई में बैशाखी पर्व पर उमड़ा सैलाब

Daulatpur Chowk. दौलतपुर चौक। बैसाखी का पर्व इस बार भी दौलतपुर चौक के समीप स्थित पावन स्थल सहजल बेई में आस्था और उल्लास की मिसाल बनकर उभरा। रविवार तडक़े चार बजे से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब यहां उमड़ पड़ा। भक्तों ने सबसे पहले पांडवकालीन पवित्र कुएं के जल से स्नान कर तन और मन को शुद्ध किया—जिसे क्षेत्र में कुंभ स्नान के समान पुण्यदायी माना जाता है। पवित्र स्नान के उपरांत हिमाचल और पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर में मत्था टेका और परम् पूज्य संत परमहंस जी की गद्दी पर नमन कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। चारों ओर भक्ति, श्रद्धा और उमंग की लहर
दौड़ती रही।
मेले में व्यंजनों की खुशबू और स्वाद ने भी लोगों का दिल जीत लिया। गर्मा-गर्म जलेबी, पकोड़े, चाट, गोलगप्पे, आइसक्रीम का स्वाद हर उम्र के लोगों ने चाव से लिया। बच्चों ने झूलों का खूब आनंद उठाया, वहीं खरीददारी भी की। जिला पार्षद सुशील कालिया ने मेले में पहुंचकर न केवल मनोरंजन का आनंद लिया, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव को एक भावनात्मक अनुभूति बताया। उन्होंने कहा कि सहजल बेई न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह हमारी साझी विरासत और भाईचारे का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बैसाखी 2025 सहजल बेई में सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, आनंद और अपनत्व का संगम बनकर लोगों की स्मृति में बस गई।



