सेक्स से मिलती है बेहतर परफार्मेंस, ओलंपिक एथलीट के बयान से मची सनसनी

Sex gives better performance, Olympic athlete's statement created a sensation

मास्को. रूस की ओलंपिक चैंपियन एला शिशकिना का बयान ने खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा है कि ‘सेक्स से मुझे मिलती भरपूर ताकत है.’ दरअसल, एला शिशकिना का कहना है कि सेक्स से उन्हें स्पोर्ट्स में अपना परफॉर्मेंस सुधारने में बहुत मदद मिलती है.

एला शिशकिना ने सेक्स को बहुत फायदेमंद बताया है. बता दें कि एला शिशकिना दुनिया की टॉप एथलीट्स में शुमार हैं. एला शिशकिना ने माना कि सेक्स एक एक्सरसाइज की तरह है, जो मैदान पर उनके बेस्ट प्रदर्शन को बाहर निकालता है. एला शिशकिना लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए सेक्स को तरजीह देती हैं. एला ने कहा कि कंपटीशन से पहले सेक्स विदआउट आर्गेस्म के चलते मसल्स स्ट्रेंथ में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा टेस्टोस्टेरॉन भी किसी भी खिलाड़ी के स्पोर्ट्स एग्रेशन के लिए मददगार होता है. एला इससे पहले भी स्पोर्ट्स, सेक्स और फिटनेस को लेकर अपनी राय शेयर कर चुकी हैं.

ता दें कि इस महिला एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वीमिंग में गोल्ड मेडल जीता था. एला ने इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक और साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था. एला के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि सेक्स से उन्हें अपना प्रदर्शन निखारने में कितनी मदद की है. एला का इस बयान ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button