#Social
Bihar Crime : नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई

Bihar Crime : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को चार किलोग्राम अफीम और 55 हजार रुपये के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार को विशेष अभियान के तहत चार किलो 74 ग्राम अफीम के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के जितौर वार्ड नंबर 15 निवासी चंद्रदेव साह के पुत्र शंभू गुप्ता, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र निवासी जगदीश साह के पुत्र नरेश साह और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नांगल थाना अंतर्गत सुवारी गांव निवासी केशु राम के पुत्र सोमपाल कुमार के रूप में हुई है।


