#Social
BREAKING: स्विमिंग पूल में हुक्का पीने का वीडियो वायरल

Ujjain. उज्जैन। उज्जैन नगर निगम के नए स्विमिंग पूल को हाल ही में शुरू किया है। जहां पर परिवार के साथ लोग स्विमिंग करने पहुंचते हैं। लेकिन, शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो ने धार्मिक नगरी उज्जैन के नए स्विमिंग पूल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, 26 सेकेंड का वायरल वीडियो नगर निगम स्विमिंग पूल का बताया जा रहा है। जहां पर पूल के इंट्री पॉइंट पर दो लोग हुक्का पीते हुए नजर आए। इस दौरान वीडियो बनाने वाले ने इस पर आपत्ति भी ली।
करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बना नगर निगम का स्विमिंग पूल को निगम प्रशासन ने निजी कंपनी को तीन साल के लिए ठेके पर दिया है। इसे 31 मार्च 2025 को आम लोगों के लिए खोला था। इसका संचालन रामा कृष्णा इंटरप्राइजेस नामक कंपनी कर रही है। शनिवार को वायरल हुए वीडियो के बारे में बताया कि वीडियो शाम 4:45 बजे बनाया है। इस दौरान कई लोग फैमिली को लेकर आए थे। पूल के एंट्री पॉइंट पर दो युवा हुक्का पी रहे थे। वीडियो बनाने वाले ने इस पर आपत्ति ली तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं। इसके बाद वीडियो बनाने वाले ने वहां मौजूद उस कर्मचारी से नाम पूछा जिसके सामने हुक्का पी रहे थे। उसने अपना नाम साहिल बताया।




