#Social

CG: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हुई समीक्षा बैठक


Raigarh. रायगढ़। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के सभी 7 ब्लॉक के मैदानी अमले बीपीएम, एसी, डीईओ एवं एडीईओ उपस्थित रहे। सीईओ श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य गरीब ग्रामीण लोगों को सतत आजीविका संवद्र्धन और बेहतर वित्तीय सेवाओं के माध्यम से सक्षम प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि उनकी घरेलू आय को बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचाना तथा ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के रूप में आत्म निर्भर बनाना है। बैठक में पहले तिमाही के सभी घटकों के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से 25 अगस्त 2024 के प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम हेतु चक्रीय निधि, सामूहिक निवेश निधि, बैक से क्रेडिट लिंकेज, डिजिटल आजीविका रजिस्टर एंट्री एवं लखपति दीदी प्रमाणीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान बिहान के अन्य घटकों की भी गहन समीक्षा की गई। जिसमें पीएलडी कार्ययोजना पर समीक्षा, आंतरिक अंकेक्षण, लोकश प्रोफाईल एन्ट्री, परिवारों का समावेशन, सीएलएफ पंजीयन, बीमा प्रगति पर गहन समीक्षा की गई है। उक्त बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button