#Social

CG NEWS: भिलाई का गुंडा-बदमाश सागर कंडरा गांजे के साथ गिरफ्तार


Bhilai. भिलाई। शहर के शातिर गुंडा बदमाश सागर कंडरा उर्फ मग्गा को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आज पुलिस ने घेराबंदी कर तब धरदबोचा। जब वह गांजा भरा बैग लेकर भिलाई टाऊशिप में सप्लाई देने आया था। मग्गा के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम गांजा कीमत लगभग 55 हजार रुपये जब्त हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस रिकार्ड में आरोपी सागर कंडरा उर्फ मग्गा थाना भिलाई नगर का आदतन गुंडा बदमाश है और उसके विरुद्ध थाना भिलाई नगर मे लूट, छेड़छाड़, मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। गौरतलब हो कि अवैध नशाखोरी कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा सभी थाना को निर्देशित किया गया है।
आज थाना भिलाई नगर में मुखबीर से सूचना मिली कि महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 के पास सागर कंडरा उर्फ मग्गा एक काले रंग के बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में भिलाई नगर पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताये अनुसार महाराणा प्रताप भवन के पास पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर कंडरा उर्फ मग्गा पिता सनमुगम कंडरा (24 वर्ष) निवासी रुआबांधा बस्ती गांधी चौक ज्ञानोदय स्कूल के सामने का होना बताया। उसके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर रखा प्लास्टिक झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button