#Social
COCOMI ने दिल्ली में हो रही मैतेई-कुकी शांति वार्ता को खारिज किया

New Delhi नई दिल्ली: मणिपुर के इंफाल घाटी आधारित समन्वय समिति कोऑर्डिनेटिंग कमिटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित मैतेई-कुकी समुदायों के बीच की शांति वार्ता को अस्वीकार कर दिया है।
COCOMI ने इस पहल को “मंचनुमा” करार देते हुए कहा कि यह गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गढ़े गए “भ्रामक नैरेटिव” पर आधारित है, जिसमें मणिपुर संकट को केवल एक जातीय संघर्ष के रूप में पेश किया गया है। समिति ने कहा कि यह संकट केवल मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच का जातीय विवाद नहीं है, बल्कि यह एक बड़ा राजनीतिक और रणनीतिक मुद्दा है जिसे गंभीर संवाद और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।




