CORONA BREAKING : प्रदेश में आज 1688 नए कोरोना मरीजो की हुई पहचान, रायपुर में 567 मामलों की हुई पुष्टि

रायपुर । कोरोना महामारी को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है । बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1688 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19, बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09, बीजापुर से 08, बलौदाबाजार से 03, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आपको बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 634702 (RTPCR – 396641 + TrueNat – 36603 + Rapid Antigen Kit – 201458) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 39723 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 19608 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 19781 मरीज सक्रिय हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3037151 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 831124 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 68472 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button