#Social

CRIME NEWS: दिव्यांग मासूम के साथ की जबरदस्ती, आरोपी गिरफ्तार


Bihar. बिहार। घर में अकेली मूकबधिर 19 वर्षीय लड़की के साथ बीते 12 जुलाई को उसी गांव के लखन महतो (पिता बेली महतो) ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। साथ ही बात लोगों तक ना पहुंचे इसके लिए पीड़िता को 500 रुपए दे कर बात दबाने का प्रयास किया। लड़की ने रुपए लेने से जब इंकार कर दिया तो उसके साथ लड़के ने मारपीट की। मामला चरही थाना के बारहगांव के कारुखाप गांव की है। लड़की के परिजनों ने 21 जुलाई को चरही थाना में लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद आरोपी लखन महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती

मूकबधिर जरूर है लेकिन वह 10 वीं क्लास तक पढ़ी हुई है। पीड़िता ने थाना में दिए गए अपने आवेदन में लिखा है कि 12 जुलाई के सुबह लगभग 9.30 बजे घर के सभी लोग बगल की एक दीदी की शादी में पंचमंदिर धाम हेंदेगढ़ा गए हुए थे।

घर में मुझे अकेला होने की बात जानकर मौका देख कर लखन महतो मेरे दादी के घर पैसा मांगने के बहाने आया। मुझे अकेला देख दादी के मना करने के बावजूद मेरे साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आवेदन में लिखा है कि मुझे चुप रहने के लिए 500 रुपए देने की कोशिश की। जब मैं अपने आप को बचाने की कोशिश में शोर मचाने लगी तो मेरे साथ

मारपीट करते हुए घर से भाग गया। युवती के लिखित आवेदन पर चरही थाना में लखन महतो के विरुद्ध चरही थाना में कांड संख्या 63/24 की धारा 329/(4)/76/64(2)/62 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि एक तो ऊपर वाले ने मेरी बेटी के साथ अन्याय किया। हमलोग अपनी बेटी को इसीलिए पढ़ाया-लिखाया ताकि वह किसी पर बोझ ना बने। लेकिन उसके साथ लखन महतो ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया और मारपीट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button