#Social

District Legal Services Authority द्वारा दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, लगाये करीब 2 हजार पौधे


Bhilwara भीलवाड़ा: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अनुसार सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा सामाजिक अधिकारिता विभाग एवं गैर सरकारी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में किशोर न्याय बोर्ड परिसर, पालडी में एक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विशाल भार्गव ने बताया कि जिला एवं सेशन

न्यायाधीश के आदेश के अनुरूप किशोर न्याय बोर्ड परिसर में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदूषण बोर्ड के द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। उन्होंने भीलवाड़ा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक से आव्हान किया कि पेड़ों को लगाना हमारे जीवन में आवश्यक है। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि संघन वन वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश की प्रेरणा से राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल व कृष्णा कॉटन तथा अन्य एनजीओ के सहयोग से करीब 2 हजार फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण, कर्मचारी, अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी महेश सिंह, चन्द्र सिंह कोठारी, नरेंद्र सिंह कोठारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button