#Social
Haryana Firing:अपराध का ग्राफ, बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग

Haryana Firing: अंबाला जिले में आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार रात को भी अंबाला में फायरिंग की घटना सामने आई। आरोप है कि नकाबपोश बदमाशों ने आकर टूर ट्रैवल का काम करने वाले नवनीत कालरा पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली नवनीत के पैर में लगी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल नवनीत को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवनीत कालरा के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस ने मौके से 2 खोखे बरामद किए
अंबाला सेक्टर-9 थाने के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नगर इलाके में नवनीत नाम का व्यक्ति टूर ट्रैवल का काम करता है। वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश आए और नवनीत पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल नवनीत को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखे बरामद किए। वहीं अस्पताल ले जाए गए घायल नवनीत के पैर से 3 घंटे बाद भी गोली नहीं निकाली जा सकी। घायल के परिजनों का आरोप है कि वे पिछले तीन घंटे से बस को इधर-उधर घुमा रहे हैं लेकिन पैर से गोली नहीं निकाली जा रही है।




