IPS की फर्जी आईडी बना लड़कियों से अश्लील चैटिंग, लड़कियों ने कुछ इस तरह अपने जाल में फंसाकर किया पुलिस के हवाले
IPS fake ID made obscene chatting with girls, girls caught in their trap in this way and handed them over to the police

IAS-IPS की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अब तक तो फेसबुक पर पैसे ही मांगे जा रहे थे….लेकिन अब तो शातिरों ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिये लड़कियों से अश्लील चैटिंग शुरू कर दी है। इस बात की शिकायत जब लड़कियों ने असली IPS अफसर से की, तब जाकर इस कारगुजारी का खुलासा हो गया।
दरअसल कुछ दिन पहले बिहार कैडर के चर्चित IPS मनु महाराज की फर्जी फेसबुक आईडी एक युवक ने बला ली थी। आरोपी ने मनु महाराज के नाम से फेसबुक आईडी बना कर लड़कियों से अश्लील चैटिंग के साथ ही मदद करने के नाम पर ठगी करता था. खास बात है कि ट्रू कॉलर उसका नंबर मनु महाराज के नाम पर दिखाता था.