#Social
Ludhiana : नवरात्रि के दौरान छापेमारी, नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त

Ludhiana लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त की गई है. यह नकली पनीर नवरात्रि के दौरान खुलेआम बेचा जा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने नकली पनीर की इस खेप को जब्त किया है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी की. इस दौरान 6 क्विंटल से ज्यादा नकली पनीर जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर वे अपने बच्चों को पनीर खिलाएंगे, तो वे मानेंगे कि पनीर अच्छा है. इसे खाने वाले बीमार पड़ जाएंगे. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लुधियाना की पुरानी सब्जी मंडी में छापेमारी की. इस दौरान एक थोक विक्रेता की दुकान से 6 क्विंटल से ज्यादा नकली पनीर बरामद किया गया|




