MI vs SRH, TATA IPL 2025 33rd Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 163 रनों का टारगेट, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs SRH, TATA IPL 2025 33rd Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 163 रनों का टारगेट, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025 33rd Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 33वां मुकाबला आज यानी 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक कुछ खास नहीं रहा हैं. हइस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. इस सीजन में अबतक मुंबई इंडियंस ने छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम को दो मैच जीते और चार मुकाबले गंवाए हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी महज दो ही मैच जीते हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड Live

मुंबई इंडियंस के घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 पारियों में 132.63 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 पारियों में 39.75 की औसत और 170.97 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 59 रन बोर्ड पर लगा दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से घातक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर सात चौके लगाए. अभिषेक शर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 37 रन बनाए.

दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से स्टार आलराउंडर विल जैक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. विल जैक्स के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी: 162/5, 20 ओवर (अभिषेक शर्मा 40 रन, ट्रैविस हेड 28 रन, ईशान किशन 2 रन, नितीश कुमार रेड्डी 19 रन, हेनरिक क्लासेन 37 रन, अनिकेत वर्मा नाबाद 18 रन और पैट कमिंस नाबाद 8 रन.)

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 1 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 1 विकेट, हार्दिक पांड्या 1 विकेट और विल जैक्स 2 विकेट).




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button