#Social

Raisen: नगर पालिका परिषद मंडीदीप वार्ड 19 की सड़क नाले में तब्दील


Raisen रायसेन। जिले की नगर पालिका परिषद मंडीदीप के वार्ड19 में डगर बारिश के मौसम में आसान नहीं रह गई है। रहवासियों को रोजाना आने जाने में खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।लापरवाही का आलम यह है कि यहां की सड़कें नालों और गड्ढों नालों में बदल चुकी है।ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद मंडीदीप वार्ड 19 के रहवासियों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
दरअसल रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली

मंडीदीप नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 में मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार सड़क हुई नाले में तब्दील जिससे निकलने वाले राहगीर हो रहे है परेशान।*वहीं हजारों की संख्या में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी हो रहे है परेशान। बच्चों को स्कूल आने जाने में आती है परेशानी।स्कूली बच्चों ने बताया कि कंधों पर बस्ते हाथों में पानी की बॉटल चप्पलें लेकर बमुश्किल स्कूल जाने के लिए महरूम होना पड़ रहा है।हमारे अभिभावकों ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र अग्रवाल, वार्ड 19 पार्षद से भी कीचड़ गंदगी की जटिल समस्या से अवगत कराया जा चुका है।लेकिन रास्ते की समस्या जस की तस बनी हुई है।

आप इन तस्वीरों में देख सकते है की नगरपालिका मंडीदीप की अनदेखी के कारण सड़क पूरी की पूरी कीचड़ में तब्दील हो गई है ।वही गंदे और बदबूदार नाले के माहौल में रहवासियों के लिए परेशानी का शबब बन चूका है। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद को ये हालात दिखाई नहीं देते ।आमजनों का कहना है कि वही भोजपुर विधायकRaisen: नगर पालिका परिषद मंडीदीप वार्ड 19 की सड़क नाले में तब्दील सुरेन्द्र पटवा भी कही न कहीं राहुल नगर वासियो की अनदेखी कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button