#Social
Raisen में शादी में चले चाकू, छुरी 14 लोग घायल, बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ विवाद
Raisen: रायसेन कोतवाली के तहत भोपाल रोड स्थित मिलन मैरिज गार्डन में बीती रात एक शादी समारोह में हिंसक झड़प हो गई। बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में छुरी चाकूबाजी होने लगी। थाना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल गुफरान पक्ष से आठ लोग और दूसरे पक्ष सलीम खान से पांच लोग घायल हुए। कुल 14 लोगों को चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश लोगों को छुट्टी दे दी गई। अब्दुल गुफरान पक्ष से मुसेफ अभी भी अस्पताल में भर्ती है।




