#Social
School Market में नए बस स्टॉपेज से मंडी में टेंशन

मंडी। मंडी शहर के स्कूल बाजार में नया बस स्टॉपेज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रिवालसर, कोटली सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाली बस रूट की सवारियों को गत दो सप्ताह से अब स्कोडी पुल के बजाय स्कूल बाजार में उतारा जा रहा है। वहीं वीर, तुंगल, सेहली सहित अन्य क्षेत्र से आने वाली सवारियां भी परेशान हैं। खासकर मंडी अस्पताल को जाने के लिए मरीजों को अब स्कोडी पुल के बजाय स्कूल बाजार से ऑटो लेना पड़ रहा है। वहीं बुजुर्गों को भी नए बस स्टॉप से अपने गंतव्य की तरफ जाने में काफी मुश्किल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ से सवारियों को स्कूल बाजार से ही बिठाया जा रहा है। इससे जहां दोनों तरफ बसें खड़ी होने से लंबा जाम लग रहा है। सवारियों को मंडी, अस्पताल, पैलेस कालोनी सहित अन्य स्थानों को जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है।
वहीं रिवालसर या फिर कोटली की बस में सफर करना हो वो या तो बस स्टैंड से या फिर महामृत्युंजय चौक से या फिर स्कूल बाजार से बस पकडऩे को मजबूर होना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में गर्मी और बारिश की संभावना रहती है, लेकिन स्कूल बाजार में लोंगों को खड़े होने के लिए न कोई व्यवस्था है और न ही धूप या बारिश से बचने के लिए कोई वर्षाशालिका है। वहीं इस बारे में एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि उक्त समस्या को हल करने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा। ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रियों का कहना है कि बस स्टॉपेज स्कोडी पुल पर ही रहने दिया जाए। क्योंकि स्कोडी पुल पर जाम लगाने का मुख्य कारण उक्त स्थान पर अधिक अन्य वाहन खड़े रहते हैं। उक्त चौक पर बस रूट की बसों के अलावा अन्य वाहनों को खड़ा नहीं होने देना चाहिए। वहीं स्कोडी पुल से सभी बसों की सवारियां आसानी से मंडी अस्पताल व अन्य क्षेत्र को जा सकती हंै। उक्त स्थान पैलेस कालोनी, जेल रोड़, अस्पताल रोड व रविनगर, सन्यारड़ी, टारना के लिए बेहतरीन है।