कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड और अपार आईडी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में प्राप्त सभी विभागों के कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पीजीएन व पीजी पोर्टल से लोक निर्माण, पीएम ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन, पंचायत, राजस्व, वन आदि विभाग को प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण, आवेदक को नियम पात्रता की जानकारी देकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। धान खरीदी के संबंध में कृषि, सहकारिता, राजस्व, मार्कफेड और फूड अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर कलेक्टर ने कहा कि सभी समिति में सरलता से टोकन काटना, बरदाना की उपलब्धता, छाया, पेयजल, शौचालय आदि सुव्यवस्थित हो, यह सभी अधिकारी मिलकर अपना दायित्व अनुसार सुनिश्चित करें। बैठक में सभी ने नशा मुक्ति का शपथ लिया।

कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान वय वंदना कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, बुजुर्गो का लिस्ट लेकर उनके आसपास गांव में शिविर कर उन्हें बुलायें और उनका कार्ड बनाकर 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। आयुष्मान कार्ड कार्य में सभी अधिकारी एसडीएम, बीएमओ, आरएचओ डॉक्टर को भी कलेक्टर ने ध्यान देने के लिए कहा। डॉ कन्नौजे ने शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अपार आईडी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में पिछले दिनों में अच्छा कार्य करने के लिए ई जिला प्रबंधक ईडीएम गंगाधर विश्वकर्मा, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वृजेंद्र ठाकुर, सोशल मीडिया समन्वयक सोनू साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।बैठक में जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने एनएच, सीएमओ, पुलिस और विद्युत को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के सभी क्षेत्रों में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान अधिकारियों को सयुंक्त रुप से अभियान चलाकर अवैध कब्ज़ा हटाने, विद्युत खम्भे, ट्रांसफार्मर और पानी पाइप लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने एनएच, सीएमओ, पुलिस और विद्युत अधिकारियो को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने कहा, पीएम आवास कार्य को अभियान के रूप में करें

कलेक्टर ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के कार्यों को गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी सीईओ को क्रमवार कितने इच्छुक, कितने कार्य प्रारम्भ, अप्रारम्भ, कितने हितग्राही से मुलाक़ात, राशि वितरण की जानकारी लेकर उन्हें कार्य का रुपरेखा, समय अवधि आदि तय कर अभियान के रुप में कार्य कर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शहरों में फ़रवरी मार्च तक जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप को जल जीवन मिशन अंतर्गत मल्टीविलेज़ और जल आवर्धन योजना से घर घर नल कनेक्शन कार्य को पूर्ण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी फ़रवरी मार्च तक जिले के सभी शहरों में पेयजल आपूर्ति के चल रहे कार्य को पूर्ण करें।

एसआईआर के पत्रक को शीघ्र वितरण कर कार्य पूरा करें

कलेक्टर ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य को 4 दिसंबर तक जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता इस में छूटे नहीं, इसका ध्यान रखना है। यदि पलायन किया है या बाहर किसी शहर गांव में रहता है तो वाट्सअप या अन्य ईमेल आदि से फॉर्म भेजकर भरा फॉर्म बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना में हितग्राहियों को तत्काल लाभ दिलाने हेतु सामूहिक कार्य करने के निर्देश

कलेक्टर ने विद्युत अधिकारी, नोडल अधिकारी लीड बैंक, सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को अपने क्षेत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर लगाकर प्रेरित कर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी प्रकार से है, इसमें सब्सिडी भी है और लोन के रुप में भी उपलब्ध है। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को प्रचार के विभिन्न माध्यम से उन्हें जानकारी दें, सभी वेंडर कम्पनी ऐसे गांव शहर, हाट बाजार जैसे भीड़ भाड़ इलाके में अपनी पीएम सूर्य घर योजना का जानकारी दे और तत्काल लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button