स्प्रिट पीने से दो की मौत, तीसरे युवक की हालत भी गंभीर
राजधानी में शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की बीती रात मौत हो गयी है। युवक का नाम अजय कुंजाम है जो गोलबाजार बासटाल का रहने वाला था। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तीन दोस्तों ने शराब नहीं मिलने पर एक साथ बैठकर स्प्रिट पी ली थी, जिसके बाद एक युवक की अस्पताल लेजाने के दौरान मौत हो गयी थी तो वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।
गोलबाजार पुलिस इस मामले में पता लगा रही थी कि आखिर इन युवकों को स्प्रिट कहां से उपलब्ध हुई थी। फिलहाल जांच जारी हैं और जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर इन्हें स्प्रिट किसने दिया था, पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।