ब्रेकिंग (10वी.-12वी.) : रिजल्ट को लेकर इंतजार हुआ खत्म, जारी हुए परीक्षा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, परीक्षार्थी यहां देख सकते है अपना रिजल्ट..

रायपुर । लंबे इंतजार के बाद आखिर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के परिणाम जारी हो गए है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा परिणामों की घोषणा की है।

बता दे कि 10 वी. में 73.62% छात्रों ने परीक्षा पास की है और 12 वी. में 70.59% छात्रों ने परीक्षा पास की है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा देखें परीक्षा परिणाम :-

1. www.cgbse.nic.in

2. http://results.gov.in/cgresults

3. www.results.cg.nic.in

4. www.jagranjosh.com

5. www.hindi.news18.com

विदित हो कि 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी, जिसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था। इस बीच परिणामों को लेकर कई अटकलें लगाई गई लेकिन अब परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है और उनके परिणाम जारी कर दिए गए हैं जिसके बाद परीक्षार्थियों और पालको को राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button