कांग्रेस पार्टी के विधायक की कोरोना वायरस से हुई मौत…मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल।  तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष की बुधवार को मौत हो गई है. वो मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी उम्र 60 साल थी. उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. उनकी बुधवार को अस्पताल में ही मौत हो गई. वो पार्टी में पिछले 35 सालों से थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

TMC MLA Tamonash Ghosh who tested positive for COVID-19 dies at a hospital in Kolkata: Party sources

— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2020

ममता ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत दुखद, फल्टा से तीन बार विधायक रहे और 1998 पार्टी के ट्रेजरी रहे तमोनाश घोष नहीं रहे. वो हमारे साथ 35 सालों से थे. वो पार्टी और लोगों के प्रति समर्पित रहे. अपने सामाजिक कार्य से उन्होंने बहुत योगदान दिया.’

Tamonash Ghosh has left a void that will be difficult to fill. On behalf of all of us, heartfelt condolences to his wife Jharna, his two daughters, friends and well-wishers: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. (2/2) https://t.co/qxmpwqLQvY

— ANI (@ANI) June 24, 2020

ममता ने एक दूसरे ट्वीट में उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करके हुए लिखा, ‘उनके जाने से कभी न भर सकने वाली क्षति हुई है. मैं हम सबकी तरफ से उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों और उनके शुभचिंतकों के सामने संवेदना प्रकट करती हूं.’

Related Articles

Back to top button