राजनांदगांव : कोविड अस्पताल में अव्यवस्था का आलम, मरीजों को काफी तकलीफों का करना पड़ रहा सामना, घर से खाना मंगा कर खाने को है मजबूर….
राजनांदगांव । जिले मे लगतार कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढती जा रही है वही, डो़गरगांव विधायक दलेश्वर साहू और जिला मेडिकल अस्पताल के 2 डॉक्टर सहित लगभग 80 लोगों के पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन मे हडकंप मची है और सारे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखे है लेकिन जिला मेडिकल अस्पताल हमेशा सुर्खियों मे रही लेकिन आज भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल मे समय से खाना, पानी, चाय, नाशता नही मिल रहा है। साथ ही मरीजों को डॉक्टर भी समय मे भी देखने नही आते है। मरीजों की शिकायत है कि अलग-अलग उम्र के मरीज है कभी किसी को खासी, बीपी, सुगर बढ़ता है तो वो सीसीटीवी कैमरे के सामने और लाऊडस्पीकर के सामने चिल्लाते और अपनी समस्या बताते फिर भी डॉक्टर नही सुनते। इसके साथ ही नए मरीजों के आने पर भी रूम को सैनिटाइजर नहीं किया जाता बीपी शुगर और ब्लड प्रेशर से ग्रस्त मरीज अपने घर से खाना मंगवा कर खाते हैं। इस तरह की अव्यवस्था अस्पताल में सामने आई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक है अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर किसकी बात सही है।