छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 102 मरीज हुए ठीक, 31 नए मरीज मिले , एक्टिव केस हुई 842

छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के आज 1०२ मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 31 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 842 हैं.  प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के अब तक कुल 933 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को जिन 31 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे बलौदाबाजर से 12, कोरबा से 5, दुर्ग 4, राजनांदगांव, नारायणपुर से 2-2, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद एवं बाबलोद से 1-1 मरीज शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 102 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 4, राजनांदगांव से 7, बेमेतरा 1, कवर्धा 2, रायपुर 10, बलौदाबाजार 6, गरियाबंद 1, बिलासपुर 1, रायगढ़ 12, कोरबा 32, जांजगीर 8, बलरामपुर 11, जशपुर जिले से 7 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 933 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 842 हैं जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button