अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजे गए
रायपुर। पूर्व विधायक और जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी । अमित को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। अमित जोगी ने खुद अपनी पैरवी की।
मित जोगी की गिरफ्तारी और उसके बाद उपजे तनाव के बीच जोगी निवास में उनके समर्थकों की आपात बैठक बुलाई गई है, इधर अपनी जमानत अर्जी पर बहस करने के लिए अमित जोगी खुद वकील की वेशभूषा में कोर्ट में पेश हुए।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की आपातकालीन बैठक जोगी बंगले में दोपहर 3:00 बजे रखी गई है आप सभी रायपुर शहर जिला जनता कांग्रेस के पदाधिकारी गण, युवा जनता कांग्रेस, छात्र संगठन व महिला जनता कांग्रेस व सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक रखी गई है
अमित जोगी ने हाई कोर्ट के फैसले को आधार बनाकर की जज के सामने की पैरवी,अमित जोगी ने प्रथम श्रेणी न्यायाधीश न्यायाधीश के सामने कहा यह भारत का पहला मामला है जिसमें हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद उस फैसले को थाने में चुनौती दी जा रही है मेरे खिलाफ राजनीतिक द्वेष बस ऐसा किया गया है,
मुझे आज दंतेवाड़ा में जाकर चुनाव प्रचार करना था हमारी पार्टी का प्रत्याशी वहां से खड़ा है उसे प्रभावित करने के लिए मुझे आज गिरफ्तार किया गया है,
मैंने इस मामले में अग्रिम जमानत इसलिए नहीं ली क्योंकि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है हाईकोर्ट से प्राप्त फैसले को थाने में चुनौती देना पूरी तरह असंवैधानिक है
ना मैं कहीं भागा हूं ना ही कहीं भाग लूंगा इसलिए मैंने ना अग्रिम जमानत लगाई है और ना ही अग्रिम जमानत लिया है।